परिचय | Introduction
अक्सर आपने कही से सुना होगा SEO के बारे में और आपको ये जानने में दिलचस्पी भी होगी की SEO Kya Hota Hai? तो आइये सुरु करते है SEO के बारे में जानना।
SEO Kya Hota Hai? What Is SEO in Hindi
SEO Ka Full Form Hai। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization), अब में आपको इसे आसान शव्दो में समझने की कोसिस करता हूँ! जब हम कोई Search Engine इस्तेमाल करते है किसी विषय के बारे में जानने के लिए तो उस Search Engine पर अपनी Website को दिखाने के प्रोसेस को SEO कहते है।
अब आप सायद सोच रहे होंगे की ये Search Engine Kya Hai? तो आइये आसान शव्दो में ये बी बता देते है। जैसे हम कुछ सर्च करते है तो हम Google को Use करते है, ये ही Search इंजन कहलाता है। इन्ही सर्च इंजन के लिए हम SEO करते है।
सर्च इंजन कितने प्रकार के होते है? (Types of Search Engine in Hindi)
- Microsoft Bing
- Yahoo Search
- Baidu
- Yandex
- DuckDuckGo
- Ask
क्या आपको पहले इन Search Engine के बारे में पता था यही हाँ तो मुझे कमेंट करके बातये और कोनसे सर्च इंजन के बारे में अपने सुना है?
मेने आपको SEO बताने से पहले Search Engines के बारे में समझाया क्योकि हम SEO – Search Engines के लिए ही करते है।
तो आइये अब SEO (Search Engine Optimization) पर आते है
जब हम गूगल या किसी अन्य Search Engine पर कुछ Query (keywords) डाल कर सर्च करते है तो बहा हमें जो रिजल्ट दीखते है वो SEO के माध्यम से ही दीखते है निचे दी गयी (Image) के माध्यम से समझे की SEO में keywords Kya hote hai? और Search Position क्या होता है?

Image में आप देख सकते है की जब आप कुछ सर्च करते है तो तो जो रिजल्ट हमें दीखते है वो कुछ SEO के माध्यम से दीखते है। कुछ में क्यों बोल रहा हूँ! आगे आपको इसका जवाब मिल जायेगा
हर कोई अपनी वेबसाइट Google के पहले पेज पर दिखाना चाहता है जिससे लोग उसकी वेबसाइट पर अधिक आये। यह एक पूरा प्रोसेस है आइये आगे जानते है SEO कितने प्रकार के होते है।
SEO के प्रकार | Types Of SEO in Hindi
अक्सर लोगो के दीमक में एक सवाल आता है की SEO के Main Type कौनसे होते है? तो इसका Answer है की SEO के तीन (3) प्रकार होते है।
- Off Page SEO
- ON Page SEO
- Technical SEO
आप आपके दीमक में सायद यह नहीं आ रहा होगा की SEO Kya Hota Hai? तो आइये एक एक करके हम तीनो प्रकार के SEO को समझते है की ये कैसे काम करते है
1. Off Page SEO Kya Hota Hai? और इसे कैसे कर सकते है
Off Page SEO in Hindi इसलिए किया जाता है जिससे Google या अन्य किसी Search इंजन को ये सन्देश दे सकते की आपकी Website और बाहरी मतलब Other वेबसाइट से link है मतलब सीधी भासा में इसे आप अपनी वेबसाइट की खोज दृश्यता में सुधार करने के लिए उसके बाहर कर सकते हैं ।
जिसमें एक सबसे बड़ा Factor बैकलिंक (Backlinks) का होता है आइये जानते है की SEO में Backlinks kya hota hai? और ये कितने Types की होती है?
Off page में Backlinks का मतलब है की आप अपनी वेबसाइट के लिए किसी दूसरी वेबसाइट पर अपने Website की Link देते है जिससे User आपकी Website पर आ सके समझ सकता हूँ आपके लिए थोड़ा कठिन होगा समझना इसलिए (आप दोवारा पड़ सकते है)
आइये में आपको एक Image के माध्यम से और समझने की कोसिस करता हूँ!

Image में आप देख सकते है की हम इस प्रकार दूसरी Websites पर Content पोस्ट करने के साथ साथ एक Link देते है, जिससे यूजर को अगर और जानना होगा उस विषय के बारे में तो वह उस लिंक पर Click करके हमारी वेबसाइट पर Redirect हो जायेगा इस प्रोसेस को ही Off Page SEO में Backlinks बोला जाता है.
और इस तरीके से आप Off Page SEO in Hindi आराम से कर सकते है यदि आपको Websites की List चाहिए जहाँ आप अपनी वेबसाइट के लिए Backlinks बना सके तो मुझे इस पोस्ट पर Comment जरूर करे!
ऑफ पेज एसईओ में कितने सबमिशन्स होते है? (Types Of Off Page SEO Submission in Hindi)
SEO Kya Hota Hai? समझते समझते हम अब Off Page SEO के सबमिशन (Submissions) के बारे में जानते है बैसे और काफी लोग उन्हें अलग अलग नाम से बी बोलते है पर में आपको Top 10 Submissions बता देता हूँ! जिसे आप करके अपनी वेबसाइट को रैंक कर सकते है और सर्च इंजन में अच्छी पोसिशन्स पर ला सकते है।
- Profile Creation
- Business Listing
- Bookmarking Submission
- Image Submission
- Classified Submission
- Infographics Submission
- PDF Submission
- Guest Post / Article Submission
- Video Submission
- Press Release (PR) Promotion
इस प्रकार को आप use कर सकते है
2. ON Page SEO Kya Hota Hai? और इसे कैसे कर सकते है?
SEO Kya Hota Hai? की इस लिस्ट में हम समझेंगे की ऑन पेज एसईओ क्या है? ON Page SEO होता है जिसे आप अपने वेबसाइट के अलग अलग Pages को SEO के लिए Optimize करते है जिससे की आपका वह Page, Google के First पेज पर दिखे, अब आप सोच रहे होंगे की ON Page SEO कैसे करे, इसे आप ऐसे कर सकते है की आप अपने वेबसाइट के सारे Pages के Meta Title, Description, OG Tags, जैसी चीजों को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है Meta Tags क्या होते है और क्यों जरुरी होते है? निचे आप समझ सकते है।
ऑन पेज एसईओ की चेकलिस्ट (Checklist of On-Page SEO in Hindi)
- शीर्षक टैग : HTML पृष्ठ का शीर्षक जो SERPs में दिखाई दे सकता है
- मेटा विवरण : HTML पृष्ठ सारांश जो SERPs में दिखाई दे सकता है
- H1 टैग : वह HTML तत्व जिसमें ऑन-पेज शीर्षक होता है
- उपशीर्षक टैग : HTML टैग जिसमें उपशीर्षक (H2s, H3s, आदि) होते हैं.
- Alt text : HTML छवि विवरण
और आप अपने वेबसाइट के ON page SEO को ठीक करने के लिए कुछ Chrome Extension को add करके आसानी से पता लगा सकते है की आपको कोनसी चीज पर ध्यान देना है
Chrome Extension ON Page SEO के लिए
- SEO META in 1 CLICK
- SEOquake
Read Also:- ON Vs OFF Page SEO Difference In Hindi


इन Chorme Extension के साथ साथ आप Top 10 Chrome Extension for SEO in Hindi के बारे में जान सकते है इन क्रोम एक्सटेंशन के माध्यम से आप अपने एसईओ प्रोसेस को बहुत आसान बना सकते है
3. Technical SEO Kya Hota Hai? और इसे कैसे कर सकते है?
Technical SEO अगर में आपको आसान भासा में बताऊ तो Technical SEO होता है जिसे करते समय हम पूरी वेबसाइट को Effect करते है, मतलब ऐसी Techniques जिससे पूरी वेबसाइट को फर्क पड़ेगा, वेबसाइट की तकनीकी पहलुओं में सुधार करके उसकी खोज दृश्यता को बढ़ाना ही टेक्निकल एसईओ के अंदर आता है।
SEO Kya Hota Hai? यह समझते समझते हम Technical SEO Checklist in Hindi पर आ गये है। Technical SEO के माध्यम से हम ये भी देखते है की Google हमारी वेबसाइट को ठीक से Crawal और Index कर रहा है या नहीं अगर हमारे Website के Page Index नहीं होंगे तो Ranking आना भी मुश्किल होगी
- इसमें सबसे पहली Technique है Robots.txt फाइल को वेबसाइट में add करना जिससे Search Engine के वयवहार को समझा जाता है और उसे बतया जाता है की हमें कोनसे Pages Index करने है और कोनसे पेज Index नहीं कराने है,
- दूसरी Technique इसमें हम देखते है Sitemap.XML वेबसाइट की संरचना को समझने में सहायता करने के लिए XML Sitemap बनाना
- वेबसाइट की आंतरिक लिंक (Internal Link in Hindi) ठीक तरीके से रखना जिससे Users को समझ में आये की ये Content किस विषय के बारे में है
- उचित क्रॉलिंग और इंडेक्सिंग के लिए, Website की गति, वेबसाइट सुरक्षा और मोबाइल में गति और आसानी से user इस्तेमाल कर सके, जैसे उपयोगकर्ता अनुभव कारकों पर ध्यान केंद्रित करें।
कुछ SEO की गलतियाँ इनसे बचे | Common SEO Mistakes to Avoid

- कीवर्ड स्टफ्फिंग | Keyword Stuffing
अक्सर लोगो को लगता है की यदि वह अपने ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा कीवर्ड्स डाल देंगे तो उनका ब्लॉग जल्दी रैंक करने लग जायेगा। पर ऐसा नहीं होता है। यदि आप एक कीवर्ड अपने कंटेंट मैं लगातार इस्तेमाल करते है तो उसे गूगल कीवर्ड स्टफ्फिंग (Keyword Stuffing) समझता है और आपका ब्लॉग रैंक नहीं हो सकता है।
इसलिए गूगल ने कंटेंट में कीवर्ड्स डालने के लिए कुछ निर्देश (Guideliness) बताई जिनके अनुसार ही हमें कंटेंट में कीवर्ड्स डालने चाहिए। गूगल के अनुसार कंटेंट में आपका Primary Keyword 1-2% ही इस्तेमाल करना है।
उदहारण से समझते है:- यदि आप 500 words का एक ब्लॉग लिख रहे है तो उसके 2% के हिसाब से 10 बार ही कीवर्ड डाल सकते है यदि आप इससे ज्यादा बार कीवर्ड का इस्तेमाल करते है तो गूगल उसे Keyword stuffing समझता है इसलिए SEO in Hindi में इसका जरूर ध्यान रखे।
- डुप्लीकेट कंटेंट का इस्तेमाल करना | Using Duplicate Content
गूगल यूनिक और फ्रेश कंटेंट को महत्व देता है इसलिए यदि आप कही से कंटेंट कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर डालते है। तो गूगल की नजर में ऐसे कंटेंट की कोई अहमियत नहीं होती है। आप किसी और के कंटेंट से Suggestions ले सकते है अपने ब्लॉग के लिए पर पूरा कंटेंट कॉपी करने से बचे। ऐसे करने से रैंकिंग पर प्रभाव पड़ता है और आप गूगल में अच्छी पोजीशन पर रैंक नहीं कर सकते है।
- मेटा टाइटल और डिस्क्रिप्शन ना डालना | Ignoring Meta Title & Descriptions
यदि आप ब्लॉग या पेज में meta Title & descriptions नहीं डालते है तो गूगल को आपके पेज या ब्लॉग के कंटेंट के बारे में समझ नहीं आएगा। और रैंकिंग में परेशानी का सामना आपको करना पड़ेगा। इसलिए अच्छे Metas जरूर डाले।
- वेबसाइट मोबाइल के लिए ऑप्टिमाइज़ ना करना | Ignore Mobile Optimization
डेस्कटॉप के साथ साथ गूगल मोबाइल को भी उतनी ही अहमियत देता है। इसलिए वेबसाइट की स्पीड और नेविगेशन मोबाइल में भी जरूर चेक करे। क्योकि मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट को गूगल अधिक महत्व देता है और अच्छी रैंकिंग प्रदान करता है।
- समय समय पर कंटेंट अपडेट ना करना | Lack of Regular Content Updates
यदि आप अपने कंटेंट को समय के हिसाब से अपडेट नहीं करते है तो धीरे धीरे आपकी वेबसाइट की रनकिंग निचे आने लगेगी। इसलिए अच्छी रैंकिंग बनाये रखने के लिए लगातार अंतराल पर वेबसाइट के कंटेंट को अपडेट करते रहे। उदाहरण से समझते है – यदि अपने वेबसाइट में कोई ऐसा ब्लॉग डाला है जिसके टाइटल में 2024 लिखा हुआ है तो हो सकता है वह 2024 में रैंक कर रहा हो पर अब वह आपको 2025 के हिसाब से अपडेट करने की जरूरत है।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस ब्लॉग में मेने आपको आपको आसान भासा में समझया है की SEO Kya Hota Hai? और आप इसे कैसे कर सकते है SEO के Types क्या होते है SEO का महताब क्या होता है, यदि आप भी अपने business को ऑनलाइन करना चाहते है तो आपको SEO की आवस्यकता पड़ेगी ही पड़ेगी इसलिए अभी से आप SEO Ka Gyan के माध्यम से SEO की सारी जानकारी ले सकते है और अधिक जानने के लिए मुझे कमेंट करे।
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q1. SEO में क्या काम करते हैं?
आसान भासा में SEO में वेबसाइट को optimize करना और वेबसाइट के Pages को SEO के लिए बनाना जिससे हम किसी भी Search Engine में पहले पेज पर दिखे, इससे जुडी सारी Techniques करते है, ताकि हम अपना Business ऑनलाइन करके अधिक अपने business को बडा सके,
Q2. SEO कैसे कर सकते हैं?
SEO के 3 प्रकार है जीने हम कर सकते है और अपनी वेबसाइट पर अधिक Users लेकर आसकते है, SEO करने के लिए आपको लम्बा समय चाहिए चाहिए होगा क्योकि जब आप SEO के प्रकार के बारे में पड़ते है तो आपको पता चलता है की, आपको रोज़ कुछ task करने होते है,
Q3. आसान भाषा में SEO Kya Hota Hai?
आसान भासा में SEO एक Technique है किसे माध्यम से हम Search Engines को अपनी वेबसाइट के बारे में बताते है और अपनी वेबसाइट के बारे में सारी बातो को शेयर करते है की हमरी वेबसाइट इस बारे में है और हमको ये Pages Index करने है जिसके माध्यम से हम धीरे धीरे Google या किसी और Search Engine के पहले पेज पर दिखाई देते है
Q4. SEO का क्या महत्व है?
आने वाले समय में सब online होने वाला है, तो हर कोई अपना बिज़नेस Online करना चाहता है और हर कोई अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहत है, जिसके लिए सब अपनी वेबसाइट बी बना लेते है पर वेबसाइट बनाने के बाद अपनी Targeted Audience के पास कैसे पहुंचना है उसका SEO एक माध्यम है को आपको आपके Customers के साथ जोड़ता है।
Sir kya abhi bhi black hat seo kiya jaa sakta hai?